Nanded | 29 Oct, 2022 (7 months ago)

Criminal Law

Domestic violence

मेरी मा की शादी साल 2000 मे हो गयी थी और मेरा जन्म 2003 मे हुआ था. पर मेरे पिताजी मेरे मां के साथ मारपीट करते थे इस लिये मेरी मां ने उन्हे साल 2005 मे ही छोड दिया. उसके बाद मेरी मा ने बस कंडक्टर की जॉब लेली. उसके बाद मेरी मा एक नीचले जाती के व्यक्ती के साथ रहने लगी. उस आदमी से मेरी मा की शादी नही हुई थी. और वो आदमी पहले से ही शादिशुदा था. ये बात मेरी मा भी जाणती थी.उस समय मे 9 या 10 साल का था. उस आदमी ने मेरी मा और मुझसे कहा की वो हमारा ख्याल रखेगा. और उस आदमी से मेरी मा को लडका हुआ जो की अब पांच साल का हे. कुछ सालो के बाद जब ये बात मेरी मां के relatives को पता चली तो उन्होंने हमसे सारे rishte तोड दिये. उसके बाद उस आदमी ने मेरी मा से कभी respect से बात नहीं की. हमेशा मेरी मा के character पर सवाल उठाये. मेरी मा को emotionally बहोत torture किया.वो आदमी जानता थी की अब मेरी मा और मेरा इस दुनिया मे कोई नहीं है. फिर भी मेरी मा उसे झेलती रही क्यूँ की उसने शुरुआत मे मेरी मा की बहोत हेल्प कि थी. लेकीन अब ये सहन नही हो रहा है . वो आदमी के रहा है की वो उस बच्चे को ले जायेगा. और मे और मेरी मा उस बच्चे से बहोत प्यार करते हे. हम उसे किसि भी हालं मे खोना नही चाहते. I want to file a complaint against this man, but i am afraid about the child. Can I and my mother get custody of the child.
Answers

No answer exists

domestic-violence-2267066

Advice on call

Fixed fee on-call advice
from expert lawyers.

talk to a lawyer

Get free Quotes

Post a requirement & get quotes from verified lawyers.

Get Free Legal Advice

Need legal help?

Send us your requirements and get free proposals directly to your inbox.

Get free proposals